शिकायकर्ता को ग्राम प्रधान ने किया फंसाने की साजिश

जौनपुर। जिले में प्रधानों की शिकायत सोच समझ कर लोग नहीं करते और उसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ सकता है।  बरसठी विकास खण्ड के मनौरा गांव के एक वनवासी को आतंकित करके प्रधान ने अपने खिलाफ शिकायत कर्ता को फसंाने के लिए थाने में तहरीर दिलवा तो शिकायत को थाने पर बुलाकर सच जानने का प्रयास किया गया। उक्त गांव के धर्मन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि  ग्राम प्रधान अशोक सैनी द्वारा शौचालय निर्माण में धांधली की गयी है। शौचालय पूरा दिखाकर सरकारी धन का गवन किया गया है। 72 शौचालय का धन प्रधान ने हजम किया है। इससे कुपित होकर ग्राम प्रधान ने गांव के तुफानी बनवासी को आतंकित कर उससे धर्मेन्द्र के खिलाफ तहरीर दिलाया कि उनके सहज जन सेवा केन्द्र से रूपया निकालने गया तो उन्होने रूपया हड़प लिया। गुरूवार को तुफानी बनवासी ने जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे सरकारी आवास का धन मिला था सब रूपया प्रधान ने निकलवा कर ले लिया मांत्र 10 हजार व 36 सौ रूपये उसके द्वारा निकाला गया। जब इसकी सूचना प्रधान और घनापुर के विजय शंकर को मिली तो अपनी पाही पर बुलाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी और धमकी दिया मेरी पत्नी से सात हजार रूपया और पायल जबरन ले लिया और कहा कि धर्मेन्द्र के सहज जन सेवा केन्द्र से रूपया निकाले हो चला उसके  खिलाफ थाने में दरख्वास्त दो और बलपूर्वक थाने ले जाकर आवेदन दिलाया। बनवासी ने मांग किया कि जांच कराकर दोषी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही कराये।

Related

news 6861213668209281853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item