कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल अच्छे तरीके से की जाए : D.M

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मीरपुर स्थित सेंटर होम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल तथा कुंवर हरिबंश सिंह चौरिटेबल हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल का निरीक्षण किया गया। मीरपुर एल-1 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने प्रभारी डॉ. मनोज कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल अच्छे तरीके से की जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भरपूर भोजन एवं नाश्ता दिया जाए, डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स दिन में कम से कम तीन बार मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछे तथा उनसे अच्छे तरीके से बात करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को देने के लिए साबुन, गमछा, तेल, कंगी, टूथपेस्ट, टूथब्रश की किट तैयार की गई है वह सभी मरीजों को उपलब्ध करा दी जाए। प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस एल-1 हॉस्पिटल में 86 मरीज रखे गए हैं। जनपद में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसी के तहत कुंवर हरिबंश सिंह चौरिटेबल हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल को भी एल-1 हॉस्पिटल के लिए नोटिफाई किया गया है, जिसका निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने डॉ आर के सिंह को निर्देश दिया कि यहां शीघ्र सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं जिससे मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनको यहां शिफ्ट कर इलाज किया जा सके।

Related

news 337366731033425924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item