विश्वविद्यालय परिसर में कोविड L-1 अस्पताल बनाये जाने का विरोध

 जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के आवासीय परिसर में पी जी छात्रावास को कोविड L-1 अस्पताल बनाये जाने के जिलाधिकारी के अधिग्रहण कार्यवाही के खिलाफ आवासीय शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया है | परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो बी बी तिवारी और महामंत्री डॉ राजकुमार ने संयुक्त हस्ताक्षरित बयान में कहा है कि विगत तीन चार दिनों से विश्वविद्यालय के अनुरोध को दरकिनार करते हुए जिलाधिकारी के एक तरफ़ा कार्यवाही से परिसरवासियों, कर्मचारियों,छात्रों एवं स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है | विदित है कि जौनपुर जनपद में सीमा पर ऐसे तमाम अस्पताल, महाविद्यालय एवं अन्य संस्थान हैं जिनके परिसर आवासीय प्रवृति के नहीं हैं उन्हें ऐसा अस्पताल बनाया जा सकता है। जबकि विश्वविदयालय एक आवासीय परिसर है जिसमें लगभग 5000 लोग प्रवास करते है । अस्पताल बन जाने से परिसरवासियों, कर्मचारियों एवं छात्रों के बीच संक्रमण का खतरा सदा बना रहेगा। यदपि इस बाबत विश्वविद्यालय द्वारा जिलाधिकारी से तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई जिसकी उन्होंने अनदेखी किया है । विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय में उच्च स्तरीय प्रत्यावेदन उत्तर प्रदेश शासन को भी भेजा गया है । कोविड अस्पताल बन जाने से विश्वविद्यालय के आगामी सत्र में प्रवेश, वर्तमान समय की परीक्षा, मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम प्रभावित होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जौनपुर जिला प्रशासन की होगी | परिसर के शिक्षकों प्रो० मानस पाण्डेय, प्रो० अजय द्विवेदी, प्रो० वी डी शर्मा, प्रो० अजय प्रताप सिंह, प्रो० राम नारायण, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ अलोक दास, श्री राजीव कुमार, डॉ विनय वर्मा एवं कर्मचारियों श्री श्याम त्रिपाठी, श्री सी पी सिंह, श्री राम सेवक यादव, अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद् पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर इकाई ने जौनपुर जिला प्रशासन के इस निर्णय पर रोष जताया है।

Related

news 478384474768427641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item