12 घंटे में छिनैती की दो घटनाओं से दहला गौराबादशाहपुर
https://www.shirazehind.com/2020/06/12.html
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइकर्स गैंग द्वारा 12 घंटे के अंदर छिनैती की दो घटनाओं को अंजाम देने से स्थानीय लोग और व्यापारी सकते में आ गए। छिनैती में विफल रहने पर बदमाशों ने महिला से छेड़छाड़ भी की। पुलिस द्वारा बदमाशों पर अंकुश न लगा पाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसन्ड निवासी सचना देवी पत्नी बनारसी वक्रांगी सेंटर से पैसे निकालकर झोले में तीन हज़ार रुपये, 5 हंसिया, 5 खुरपी रखकर गौराबादशाहपुर बाजार जा रही थी। इकरामगंज के पास पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाश उसके हाथ से झोला छीनकर फरार हो गए। सदमे से गरीब वृद्धा काफी देर तक बेहोश रही। घटना की सूचना पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके काफी देर तक वाहनों की जांच पड़ताल की परंतु सांप निकल जाने पर लकीर पीटने के अलावा पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
वहीं एक अन्य घटना में बुधवार की रात आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए भदोही की तरफ बाइक से जा रहे दंपति को भी उसी स्थानिक एकरामगंज के पास रोककर छिनैती का प्रयास किया गया हालांकि दंपति द्वारा शोर मचाने पर आसपास के स्थानीय लोग दौड़ पड़े जिस पर छिनैती में विफल बदमाश महिला के साथ छेड़छाड़ कर बाइक से आजमगढ़ की तरफ फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया परंतु बदमाशों के हाथ में असलहा देखकर लोग सहम गए और बदमाश आराम से फरार हो गए। हालांकि घटना के बाद उक्त दंपति भी अपनी वाइफ से गंतव्य को रवाना हो गए, पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिए। 12 घंटे के अंदर हुई छिनैती की दो वारदातों से कस्बे के व्यापारी और आम लोग दहशत में आ गए।
घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी ने ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए बताया कि वृद्धा के साथ लूट की कोई वारदात नही हुई है। वहीं बुधवार की रात हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी देर तक बैरिकेडिंग कर बदमाशों की तलाश की गई आजमगढ़ जनपद की पुलिस को भी वायरलेस द्वारा सूचना दे दी गई थी मामले की छानबीन की जा रही है।

