आयतुल्लाह खुमैनी की 31वीं बरसी मनाई गई

 जौनपुर। शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी कार्यालय पर हजरत आयतुल्लाह खुमैनी की 31वीं बरसी मनाई गई। उक्त अवसर पर संस्था के संरक्षक शेख हसीन अहमद ने इरान की इस्लामी क्रांति के जनक आयतुल्लाह खुमैनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला व कहा कि इमाम खुमैनी ने सम्पूर्ण क्रांति के माध्यम से पूरी दुनिया में इस्लामी संस्कृति को पुर्नस्थापित करने में अहम भूमिका निभाई और इस्लाम धर्म के मानव कल्याण के दर्शन को अमली जामा पहनाया साथ ही विश्वशांति की वकालत की। संस्था के प्रबंधक एवं समाजसेवी एएम डेजी कहा कि इमाम खुमैनी ने साम्राज्यवादी ताकतों को जीवन भर मुहतोड़ जवाब दिया। इमाम खुमैनी ने कमजोरों, वंचितों, गरीबों, मजलूमों की सैदव तरफदारी की। इमाम खुमैनी ने दुनिया भर में मुसलमानों को एक जुट करने का संदेश दिया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता असलम नकवी ने कहा कि आज रहबरे इंकलाब इमाम खुमैनी की बरसी है ये वह अजीम हस्ती है जिसने आज के दौर में असली इस्लाम यानि इस्लामे अहलेबैत और शीयत को पूरी दुनिया में पहचनवाया। आज उनकी रोजे वफात के दिन हम उनको हरगीज भूला नही सकते। इसलिए आइए हम सब मिलकर एक सूरेफातेहा जरूर पढ़े।

Related

news 6327769765093409299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item