भदेठी कांड : सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 37 पर लगा गैंगस्टर

जौनपुर। सूबे की राजधानी तक में हलचल मचा देने वाले बहुचर्चित भदेठी कांड में पुलिस ने दो और पांच-पांच हजार के पुरस्कार घोषित आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह अब तक 40 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों में से 37 के विरुद्ध मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनमें सपा नेता जावेद सिद्दीकी और उनके दो भाई भी शामिल हैं।
 मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने फरार 17 पर बीते शुक्रवार को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर दिया था। इनमें से दो सगे भाइयों सद्दाम व ताबिश को मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने सहयोगियों के साथ दबिश देकर भदेठी गांव के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पुलिस तीन पुरस्कार घोषित समेत 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपितों की पुलिस अब भी तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपितों में से 37 को मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई। मालूम हो कि उक्त गांव में मंगलवार को बकरी व भैंस चराने को लेकर बच्चों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो जाने पर वर्ग विशेष की भीड़ ने लाठी-डंडे से लैस होकर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती पर धावा बोल दिया था। 54 नामजद आरोपितों के अलावा अज्ञात में से 15 आरोपितों को पुलिस चिह्नित कर चुकी है।

Related

news 458467986878885180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item