गर्मी से लोग बेहाल, पारा 40 पार

जौनपुर। गर्मी और उमस से आम जनमानस बेहाल हो गया है 40 डिग्री सेल्सियस के पार पारा पहुंच गया, चिलचिलाती धूप, गर्म हवा देते पंखे-कूलर में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम ऐसी ही रहेगा। 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक देगा, गर्मी यूं ही झुलसाती रहेगी। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 जून तक रोजाना यूं ही धूप निकलती रहेगी। तब तक कहीं भी आंधी-पानी के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी और बढ़ जाएगी। ज्ञात हो कि  जून के शुरुआती दिनों में मौसम के नम तेवरों का रुख अब तीखा हो गया। लोग धूप की तपिश से बेहाल हैं। दिन में हुई भयंकर गर्मी जारी रही। तड़के ही लोगों के पसीना आ रहा था। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग उमस से बेहाल दिखे। सुबह छह बजे ही पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सूरज के निकले के साथ ही और चढ़ता गया। दोपहर होते-होते पार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

Related

news 3256025046842481292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item