जिलाधिकारी ने दिया हाईस्कूल की छात्रा को 5000 रूपये का चेक

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा छात्रा अंकिता यादव पुत्री डॉ0 राजीव कुमार को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा-2019 में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रूपये का चेक प्रदान किया। अंकिता यादव सेंट जेवियर इंटर कॉलेज, मड़ियाहूं की छात्रा है जिन्होंने 2019 की बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। अगर उन्हें अवसर मिले तो वह हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को आगे बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा दिये जाने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि 2019 की इंटर तथा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 5000 रूपये दिए गए हैं जिससे लड़कियों को आगे पढ़ने का प्रोत्साहन मिल सके। चयनित 60 छात्राओं के खाते में 5000 रूपये एनईएफटी के माध्यम से मार्च माह में भेजे जा चुके हैं।

Related

news 7348154730800268962

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item