एसपी के टेस्ट में फेल होने वाले 5 दारोगा लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2020/06/5_23.html
जौनपुर। एसपी के टेस्ट में फेल होने वाले 5 दरोगाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर किया गया। एसपी ने अपने ही दो सिपाहियों को सादे वर्दी में मोटर साइकिलों से चिन्हित स्थानों पर भ्रमण के लिए भेजकर वायरलेस सेट से सूचना प्रसारित करवाया कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये हुए है उन्हें तत्काल पकड़ा जाय इसके बाद भी दोनों पुलिस कर्मी क्षेत्रो से गुजरते हुए पुनः वापस लौट आये।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु सोमवार की रात जनपद के समस्त थाना अन्तर्गत चेकिंग प्वाइंट बनाकर संदिग्धों की चेकिंग करायी जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर सइकिल से दो संदिग्ध दिखायी पड़े है, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। कंट्रोल रुम द्वारा आरटी सेट से सभी थानों को सतर्क हो जाने एवं सघनता से चेकिंग करने हेतु बताया गया तथा संदिग्धों की हुलिया भी बताया गया । तत्पश्चात सभी थानों ने सतर्कता से चेकिंग शुरु कर दी। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान भेजे गये पुलिसकर्मियों को थाना केराकत के चेकिंग प्वाइंट 1. सरायबीरु पर उ0नि0 अजय शर्मा 2. मुफ्तीगंज पर उ0नि0 कमलेश कुमार 3. थानागद्दी पर श्री प्रकाश राय व थाना जलालपुर के चेकिंग प्वाइंट 1. जलालपुर चौराहा पर उ0नि0 अखिलेश यादव 2. पराऊगंज पर उ0नि0 युगल किशोर की ड्यूटी लगी थी, इन लोगों द्वारा उक्त भेजे गये पुलिसकर्मीयों को चेक नही किया गया तथा वह चेकिंग प्वाइंट से निकल गये। इस प्रकार ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु सोमवार की रात जनपद के समस्त थाना अन्तर्गत चेकिंग प्वाइंट बनाकर संदिग्धों की चेकिंग करायी जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर सइकिल से दो संदिग्ध दिखायी पड़े है, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। कंट्रोल रुम द्वारा आरटी सेट से सभी थानों को सतर्क हो जाने एवं सघनता से चेकिंग करने हेतु बताया गया तथा संदिग्धों की हुलिया भी बताया गया । तत्पश्चात सभी थानों ने सतर्कता से चेकिंग शुरु कर दी। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान भेजे गये पुलिसकर्मियों को थाना केराकत के चेकिंग प्वाइंट 1. सरायबीरु पर उ0नि0 अजय शर्मा 2. मुफ्तीगंज पर उ0नि0 कमलेश कुमार 3. थानागद्दी पर श्री प्रकाश राय व थाना जलालपुर के चेकिंग प्वाइंट 1. जलालपुर चौराहा पर उ0नि0 अखिलेश यादव 2. पराऊगंज पर उ0नि0 युगल किशोर की ड्यूटी लगी थी, इन लोगों द्वारा उक्त भेजे गये पुलिसकर्मीयों को चेक नही किया गया तथा वह चेकिंग प्वाइंट से निकल गये। इस प्रकार ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।