बाइक सवार युवकों की पिकअप से हुई टक्कर में एक की मौत, दूसरा वाराणसी रेफर

धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर के पास जौनपुर - केराकत मार्ग पर बहोरा का पूरा गांव के पास हुई एक घटना में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए स्वजन उन्हें अस्पताल उपचार के लिए ले गए जहां एक को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर निवासी मनदीप सरोज (24) पुत्र बलराम सरोज उसी गांव निवासी रोहित पाल (14) पुत्र मंगरु पाल के साथ अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहा था। जौनपुर - केराकत मार्ग पर बहोरा का पूरा गांव के पास शिवहरी गैस एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को सामने से टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवक बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे स्वजन अपने निजी वाहन से दोनों को लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भागे, जहां चिकित्सकों ने मनदीप सरोज को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि बुरी तरह से घायल रोहित पाल को बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस मनदीप सरोज के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के बाद आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।

Related

news 4934057057728887497

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item