जानिए क्यों लाइन हाजिर हुए सरकी चौकी इंचार्ज
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_1.html
जौनपुर। पनिहर गांव में एक रिटायर्ड फौजी के जमीनी विवाद में हुई पत्थरबाजी तथा हवाई फायरिंग के मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने और लावारिस मिली एक मोटरसाईकिल के इस्तेमाल की शिकायत पर सरकी चौकी इंचार्ज मोरध्वज दूबे नप गए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात राज नरायन चौरसिया को सरकी चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। मोरध्वज दूबे ने लाक डॉउन के ठीक पहले ही चार्ज लिया था।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात राज नरायन चौरसिया को सरकी चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। मोरध्वज दूबे ने लाक डॉउन के ठीक पहले ही चार्ज लिया था।