मुस्तफाबाद के कोटेदार से उपभोक्ताओं में रोष

जौनपुर। करंजाकला ब्लाक के ग्राम मुस्तफाबाद में कोटे के दुकानदार द्वारा दबंगई के बल पर जहां घटतौली कर कम खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है वहीं निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर गेहू और चावल ग्रामीणों को वर्षो से बेचे जाने एवं उसकी शिकायत करने के बावजूद कोई लाभ न होने से पूर्ति विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। बताते है कि उक्त गांव का कोटेदार महेश चन्द्र यादव दबंग है और गरीब तथा कमजोर लोगों के अधिकार को हड़प रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार हर महीने गेहूं और चावल दो रूपये और तीन रूपये के बजाय चार रूपये किलो देता है विरोध करने पर फटकार कर भगा देता है मजबूरन ग्रामीण अधिक रूपया देकर राशन लेते है। उनका कहना है कि लखनउ से लेकर जिलाधिकारी के यहां तक कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। लोगों का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक की धनउगाही और मिली भगत से कोटेदार मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटे पर इलेक्ट्रानिक कांटा नहीं है पुराना तराजू और बांट है जिसपर तौल करने पर 20 किलो खाद्यान्न देने पर घर लेजाकर जब तौला जाता है दो किलो से अधिक कम पाया जाता है। इतना ही नहीं गरीब और कमजोर के लोगों के साथ कोटेदार द्वारा प्रतिदिन बदसलूकी और दुव्र्यवहार किये जा जाने की शिकायत है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किसी सक्षम और अन्य विभाग के अधिकारी से जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related

news 8209745391131354928

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item