शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराने की मांग

जौनपुर।  प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य अपने घरों में रहते हुए पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक साथ 11 बजे दिन में अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक ,इंस्टाग्राम के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इसके नेता और मंत्री कोरोना संकटकाल में भी अपना पेट भरने में लगे हुए हैं शिक्षक भर्ती घोटाला अत्यंत गंभीर प्रकरण है जिसमें भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं ऐसे में निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब जांच हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराई जाए। वरिष्ठ साथी सोम कुमार वर्मा ने कहा कि एक ऐसी पार्टी जो हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई थी रोजगार देना तो दूर 12 हजार करोड़ लोग आज बेरोजगार हो गए हैं और सरकारी नौकरियों में जो भी परीक्षाएं हो रही हैं उसमें जानबूझकर ऐसी कमियां छोड़ी जा रहे हैं जिससे भारतीय न्यायालयों में फंस जाएं। 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा का चाल ,चरित्र और चेहरा तीनों ही काला है। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, मोहम्मद गालिब शेख़, नगर उत्तरी अध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, नगर दक्षिणी अध्यक्ष बंटी अग्रहरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी, अमित दुबे, विशाल यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related

news 6382302143252438918

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item