पड़ोसियों ने गला दबाकर की थी किशन की हत्या
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_139.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदाबाद गॉव निवासी युवक की उसके पड़ोसियों ने हत्या कर लाश को पेड़ से बांधकर टांग दिया था। मामला अवैध संबंध का बताया जाता है। क्षेत्र के कजगांव माधोपट्टी गॉव के पास बबूल के पेड़ से बीते 30 मई की सुबह सैदाबाद गॉव निवासी किशन बेनवंशी पुत्र लालमन बेनवंशी की लाश लटकती पायी गयी थी। उस समय मृतक के पिता ने आत्महत्या कर लेने की बात कही थी परन्तु मामला संदिग्ध दिखाई पड़ने पर पुलिस छानबीन में जुट गई थी। किशन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने से हुई थी। यह जानने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। मृतक के पिता ने गुरुवार को थाने में तहरीर देते हुए पड़ोसी विनोद कुमार बेनवंशी, छोटेलाल बेनवंशी, अरुण कुमार बेनवंशी पुत्रगण स्व0 गुलाब बेनवंशी पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसके पुत्र किशन की हत्या कर पेड़ से लटका दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष मदनलाल, एसआई रामकुमार यादव, मय फोर्स मौके पर जाकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामला आशनाई का था। इसी चक्कर में किशन की हत्या उसके पड़ोसियों द्वारा की गई थी। आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल किया है।

