वाराणसी की आरती का दृश्य सिपाह में दिखा: अशोक सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_17.html
जौनपुर: पवित्र नगरी वाराणसी की प्रसिद्ध आरती का दृश्य जौनपुर के सिपाह स्थित छोटी काशी में दिखने लगा है । इसका श्रेय अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पांडे को जाता है। उनके प्रयास से जौनपुर को यह वैभव मिल रहा है। उक्त विचार उद्योगपति व जौनपुर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने छोटा काशी में व्यक्त किया। वह अनिल कुमार पांडे अपर पुलिस अधीक्षक के सौजन्य से शिव भोले बाबा मंदिर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोल रहे थे । इस अवसर पर निखिलेश कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे। अशोक सिंह लॉक डाउन प्रभावित लोगों को राशन वितरण करने के अपने अभियान को संपन्न करने के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर और उसके प्रांगण में वृक्षारोपण करके यहां के लोगों को एक प्राकृतिक सौगात देने का काम किया गया है। यह बहुत ही सराहनीय है। वृक्षारोपण कार्यक्रम से पहले राशन वितरण के नियमित कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह ,ओम प्रकाश उपाध्याय , प्रदीप यादव और आजम शेख उपस्थित थे।

