घर पर ही करें योग : जिलाधिकारी

जौनपुर। 21 जून 2020 को छठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में शासन द्वारा ’’योग एट होम’’ के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा तथा समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि जनपद में भी शासन के निर्देशानुसार योग एट होम अर्थात घर पर ही योग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सामूहिक रूप से योग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस पर राज्य एवं जिला स्तर पर एक प्रतियोगिता वीडियो ब्लॉगिंग कांटेस्ट का भी आयोजन किया गया है, जिसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले के सभी लोग दूरदर्शन तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार योग करें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें। राज्य तथा जिला स्तर पर तीन श्रेणियों महिला, पुरुष एवं योग पेशेवर के 8 वर्गों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष तथा महिला श्रेणी में तीन-तीन वर्ग बच्चे, वयस्क, वरिष्ठ नागरिक तथा योग पेशेवर श्रेणी को दो वर्ग महिला तथा पुरुष में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतियोगियों को दो चरणों में कार्रवाई करनी होगी। प्रथम चरण में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी को अपनी 3 से 5 मिनट की वीडियो बनानी होगी तथा वीडियो को अपने सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब पर हैसटैग #yogawithCMyogi, #mylifemyyoga, #ayushup के साथ अपलोड करनी होगी। द्वितीय चरण में वीडियो अपलोड करने के पश्चात प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण करना होगा। आयुष कवच ऐप प्रयोग करने वाले प्रतिभागियों हेतु आयुष कवच ऐप लॉगिन कर पंजीकरण कर सकते हैं। जो लोग आयुष कवच ऐप उपयोग नहीं कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आयुष यूपी डॉट इन (www.ayushup.in) पर लॉगिन पर पंजीकरण कर सकते हैं। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को रूपये 51000, द्वितीय स्थान के लिए रुपये 21000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 11000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 2100, द्वितीय स्थान के लिए रुपये 1100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 501 का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग का समय प्रातः 7.00 बजे प्रारंभ होगा जिसका प्रसारण दूरदर्शन तथा सोशल मीडिया एवं आयुष कवच ऐप पर भी किया जाएगा।

Related

news 3622796068441242856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item