जीवन और मौत की बीच संघर्ष कर रहे युवक की पुलिस ने खून देकर बचायी जान, आर्थिक मदद भी की

जौनपुर। कर्तब्यों को लेकर पुलिस पर हमेशा कटघरे में खड़ी नजर आती है लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों ने खाकी पर लगने वाले दाग को धूमिल करके जनता के दिलों पर राज करते है। ऐसा ही एक मिशाल कायम किया है जलालपुर पुलिस ने। इस इलाके के ओइना गांव में तीन दिन पूर्व हुए मारपीट और चाकूबाजी की वारदात में घायल युवक की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों ने जहां आर्थिक मदद किया वही एक कास्टेबल ने अपना खून दान किया।
जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव में बीते 23 जून को छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगो ने दो सगे भाईयों को मारने पिटने के बाद चाकू से प्रहार कर दिया था। इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई सूरज राम पुत्र दर्जन गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेन्टर भेजा गया था जहां पर वह आज जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। लेकिन परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण उसका इलाज ठीक तरीके से नही हो पा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह और स्टाफ ने आपस पैसे एकत्रीत करके इलाज के लिए दिया वही खूनी की आवश्यकता पड़ने पर सिपाही अरूण यादव ने अपना खून देकर उसे खतरे से बाहर निकालने का काम किया। पुलिस का यह सकारात्मक चेहरा सामने आने के बाद सभी लोग पुलिस की तारीफ कर रहे है।
इस मामले के चारो आरोपियों का पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुके है।

Related

news 7416390827060927496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item