मोहल्ले में गोदाम बना स्थानीय जनता के लिए जी जंजाल,डीएम से हुई शिकायत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_248.html
जौनपुर। घनी आबादी में व्यापारियों द्वारा अपना गोदाम बनाने से मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो गया है। माल लाने और ले जाने के लिए 24 वों घंटे बड़े वाहन फर्राटा भरते रहते है। स्थानीय जनता कई बार व्यापारी से गोदाम हटाने का अनुरोध किया इसके बाद भी उसके कान में जू तक नही रेगा। थक हारकर मोहल्ले वालो ने डीएम से शिकायत किया है।
नगर के रूहट्टा मोहल्ले के शांतीनगर दर्जनो निवासियों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत किया कि हमारे मोहल्ले में चौरसिया हार्डवेयर एवं पेंट स्टोर को बड़ा गोदाम है। उक्त गोदाम से भारी मात्रा माल लाने और ले जाने का काम चलता है। यह सूबह पांच से शुरू होकर रात्रि दो बजे तक चलता है। वाहनों के आने जाने से बच्चों की पढ़ाई,छोटे छोटे बच्चो के घर से निकलना दुश्वार हो गया है तथा हम लोगो की नींद हराम हो गयी है। गोदाम मालिक को बार बार समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नही है। डीएम इस विकराल समस्या को गम्भीरत सुनने के बाद जल्द ही कार्रवाई करने का आवश्वासन दिया।
नगर के रूहट्टा मोहल्ले के शांतीनगर दर्जनो निवासियों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत किया कि हमारे मोहल्ले में चौरसिया हार्डवेयर एवं पेंट स्टोर को बड़ा गोदाम है। उक्त गोदाम से भारी मात्रा माल लाने और ले जाने का काम चलता है। यह सूबह पांच से शुरू होकर रात्रि दो बजे तक चलता है। वाहनों के आने जाने से बच्चों की पढ़ाई,छोटे छोटे बच्चो के घर से निकलना दुश्वार हो गया है तथा हम लोगो की नींद हराम हो गयी है। गोदाम मालिक को बार बार समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नही है। डीएम इस विकराल समस्या को गम्भीरत सुनने के बाद जल्द ही कार्रवाई करने का आवश्वासन दिया।

