युवक को उठा ले गये बदमाश

जौनपुर। आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती रात सोते से एक युवक को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर के पिता ने जलालपुर, केराकत और थाना गद्दी पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़ीपट्टी गांव के असरफ अली की शिकायत है कि बीती रात वह अपने बेटे करीब बीस वर्षीय अफजल के साथ घर के बाहर अलग चारपाई पर सो रहा था। करीब दो बजे आधा दर्जन लोग पहुंचे और अफजल को नींद से जगा कर उठा ले गए। पूछने पर बताया कि वे सब पुलिस हैं। अशरफ ने बताया कि सबेरे वह जलालपुर थाने पर गया तो पुलिसकर्मियों ने अनभिज्ञता जताई। और उसे थाना गद्दी पुलिस चैकी और केराकत थाने पर पता करने को कहा। अशरफ के मुताबिक वह दोनों जगह गया लेकिन उसके बेटे का कहीं पता नहीं चल पाया। अनहोनी की आशंका से वह बुरी तरह परेशान है। उसने पुलिस अधीक्षक से बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में कोतवाल बिंद कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि किसी मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ले गई हो।

Related

news 2202664609667836184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item