पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आये लोग
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_270.html
जौनपुर। केराकत तहसील अन्तर्गत चन्दवक कसिली गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना एक ओर जहाँ पूरे डोभी ब्लॉक को हिला कर रख दिया वही बोड़सर निवासी समाजसेवी अजीत सिंह भी पूरी तरह से माता प्रसाद दीक्षित को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव मदद के लिए कमर कस लिए । श्री सिंह की मेनत रंग लाई और पीड़ित परिवार का आशू पोछने पहुचे ब्लॉक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि आर डी सिंह । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बब्बू सिंह व बबलू सिंह ने तत्काल माता प्रसाद के घर जल निगम मशीन व अन्य मदद कर आगे भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिए व विधायक प्रतिनिधि आर डी सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना व तत्काल खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी से टेलीफोनिक वार्ता कर राशन सामग्री व जल्द से जल्द से आवास की व्यवस्था कराने की बात कही । अजीत सिंह कसिली गॉव पहुच कर बताया कि आर डी सिंह से बात हुई है उन्होंने बाबा की हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाो और बताया की जब तक आवास की व्यवस्था न हो जाती हैं जब तक के लिए बाबा के घर के छत पर टीन शेड की व्यवस्था करवा दिया जा रहा है।

