जमैथा गांव में फूंका गया चीनी राष्ट्रपति का पुतला
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_307.html
जौनपुर। जमैथा गांव के रामनगर में सामाजिक कार्यकर्ता ने चीनी राष्ट्रपति के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील किया कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किया जाना चाहिए।देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद को हमारे देश से बाहर फेक दे उसे व्यापारिक रूप से कमजोर करें भारत का हर नागरिक घास की रोटी खा कर रह सकता है। हम भारत के प्रधानमंत्री से निवेदन करते है कि चीन के इस कायराना हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ताओ ने वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक शुक्ल, अचल शुक्ला ,विंध्याचल शुक्ला, रोहित शुक्ला, कृष्ण कुमार, रमेश विश्वकर्मा ,नितेश शुक्ला, सोनू विश्वकर्मा ,अभिषेक श्रीवास्तव ,प्रभात ,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।