चीन के झंडे व राष्ट्रपति की प्रतीकात्मक फोटो वकीलों ने फूंका

जौनपुर। सीमा पर हुई गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति की फोटो तथा वहां के झंडे की प्रतीकात्मक फोटो को आग के हवाले किया तथा चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने कहा कि देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद का बहिष्कार कर उसे व्यापारिक रूप से कमजोर करें। भारत के प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि चीन के इस कायराना हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। कहा कि नेपाल व पाकिस्तान को भी सबक सिखाना जरूरी है।भारत के शांतिपूर्ण रवैया के कारण ही पड़ोसी देश आंख दिखा रहे हैं।भारत को सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कोई ठोस कदम उठाकर बदला लेना चाहिए। अधिवक्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेंद्र दत्त पाठक, प्रेमनाथ पाठक,सुरेंद्र मिश्र ,हिमांशु श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रीता सरोज,पूजा भारती,पुनीत शुक्ला,अभिनव मिश्र,प्रेमनाथ पाठक,अरविंद राय,ज्ञानेंद्र दुबे रूद्र प्रकाश यादव,राम भुवन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Related

news 4039435747234662622

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item