शत-प्रतिशत सदस्यता सुनिश्चित किया जाय : रमेश सिंह

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आज जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुधाकर सिंह शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान पिलखिनी ,गौराबादशाहपुर में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सशक्त उम्मीदवार रमेश सिंह ने कहा कि जुलाई माह में विद्यालय खुलने की पूरी सम्भावना को देखते हुए ,संगठन की शत-प्रतिशत सदस्यता सुनिश्चित करने के लिए डा0अतुल सिंह मुन्ना को जिला सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया है। साथ ही इन्हें सहयोग करने के लिए तहसीलवार प्रभारी भी नियुक्त किए गये हैं।सभी लोग जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह ने कहा कि इस बार पूरा जनपद रमेश सिंह की अगुवाई में एक जुट है और सभी विद्यालयो के शिक्षक साथियों की सदस्यता स्वतः प्राप्त हो जाएगी, बस थोड़ा सा मोटीवेट करना है।सदस्यता प्रमुख अतुल सिंह ने कहा कि वे पूरी ऊर्जा से जनपद की सदस्यता कराने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने अवगत कराया कि रमेश सिंह के नेतृत्व में सभी अवकाश प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्यो/ शिक्षकों के देयको और पेंशन का निस्तारण लगभग करा दिया गया है। आगामी शिक्षक खंड निर्वाचन में रमेश सिंह का यह संघर्ष निर्णायक भूमिका निभाएगा। चुनाव संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी ने कहा कि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रके शिक्षकों को रमेश सिंह के रूप में एक ऊर्जावान साथी मिला है, जिसे वे सदन में पहुंचा ने के लिए कृतसंकल्पित हैं। बैठक का सफल संचालन मंत्री तेरस यादव द्वारा किया गया।बैठक में चुनाव सह- संयोजक आज़म खान, उपाध्यक्षगण क्रमशः सतीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Related

news 8172130494764733080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item