जौनपुर में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी

 जौनपुर । जिले में शनिवार को 15 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं।  उक्त सभी लोग गैर राज्यों से आए लोग हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 262 हो गई है। इनमें 109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं तो वहीं तीन की मौत हो चुकी है। ये सभी मरीज जिले के मछलीशहर, बदलापुर, बक्शा और सुजानगंज क्षेत्र के हैं।
बीते दो जून को सुइथाकला क्षेत्र के सीएचसी पर हुई 75 लोगों की सैम्पलिंग में दो की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। ज्ञात हो कि  सीएचसी पर क्षेत्र में विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों मे से 75 संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग की गई थी, जिसमें से 5 जून को आयी रिपोर्ट में क्षेत्र के गैरवाह (रकबा) निवासी राजन पुत्र रमेश व हमजापुर निवासी निखिल पुत्र दिलीप दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए।रिपोर्ट आने के बाद सीएचसी प्रभारी डा.एस.पी.यादव ने पुलिस को सूचना देकर अपने टीम के साथ पहुंच कर दोनों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा तथा और लोगों को प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।बताते चलें कि विगत तीन जून को गैरवाह निवासी राजन के परिजनों ने क्वारंटाइन के लिए ले जाने वाली टीम के साथ बदसलूकी की थी । दूसरी तरफ प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव को सैनिटाइज कराया तथा मरीजों के परिजनों को बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह दी। मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, मनोज दूबे, रीतेश के अलावा पुलिस के लोग मौजूद थेमौके पर दिलीप श्रीवास्तव, मनोज दूबे, रीतेश के अलावां पुलिस के लोग मौजूद रहे।

Related

news 7635306967730515396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item