मन्दिर क्षतिग्रस्त किया, तालाब में डाला जहर

जौनपुर। जिले के  खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना स्थित अतिप्राचीन भगवान विष्णु के ऐतिहासिक मंदिर परिसर में स्थित धार्मिक तालाब में अराजकतत्वों ने   बदनीयती से जहरीला पदार्थ फेंक दिया। जिससे सैकड़ों की संख्या में मछलियां मर कर पानी मे उतरा गयी। इसके अलावा शरारती तत्वों ने भगवान शंकर के मंदिर को भी क्षति पहुचायी है। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर मंदिर के सरंक्षक प्रफुल्लचन्द्र उपाध्याय समेत अन्य सदस्यगणों ने थानाध्यक्ष खुटहन को पत्र लिखकर शरारतीतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के सामने तथा पिछले हिस्से में अराजकतत्वों का निरन्तर जमावड़ा लगा रहता है। जिससे मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी तथा दर्शन को मंदिर पहुचने वाले श्रद्धालु अक्सर त्रस्त रहते हैं। इस बात की सूचना पहले भी थाने में कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। श्री उपाध्याय ने थानाध्यक्ष से इन अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर सतीश चंद्र उपाध्याय, अशोक कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

Related

news 724718737498782281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item