फोटो खिचवाने के चक्कर में लायंस क्लब के सदस्यो ने उड़ा डाली सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जौनपुर। एक तरफ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे है साथ ही आदेशो का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है। वही राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय,सरकारी गैर सरकारी कार्यक्रमों भागीदारी करके लोगो को जागरूक करने वाला लायंस क्लब के सदस्य खुद शारीरिक दूर की धज्जियां उड़ते दिखे। इस क्लब ने गुरूवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम की फोटो सहित खबर अखबारो में छपवाने के चक्कर में चार सदस्यों ने  मिलकर एक पेड़ लगाया। लायंस क्लब द्वारा मीडिया को भेजे गये फोटो में आप खुद देख सकते है कि दूसरो को जागरूक करने वाले क्लब के सदस्यों ने किस तरह से सोशल डिस्टेसिंग का खुद पालन कर रहे है। हलांकि शपथ लेते समय इन लोगो ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखा और प्रेस विज्ञप्ति में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का जिक्र किया है। 
क्लब द्वारा मीडियो को भेजे गये प्रेस नोट के अनुसार लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से धन्शयामदास बैंकर बगीचे में पौधारोपण किया गया। तथा सदस्यों ने शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया। संस्था अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि लाक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संस्था के सदस्यों ने अपने अपने निवास स्थान व अपने आस पास क्षेत्रों में पौधारोपण किया। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण के संरक्षण को बहुत महत्त्व दिया गया है। यहाँ मानव जीवन को हमेशा मूर्त या अमूर्त रूप में पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, सूर्य, चन्द्र, नदी, वृक्ष एवं पशु-पक्षी आदि के साहचर्य में ही देखा गया है। लेकिन आज प्रदूषण के कारण पर्यावरण को बहुत क्षति हुई है। इसलिए पर्यावरण के संतुलन हेतु व इसे बचाने हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है। संयोजक सोना बैंकर ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ पृथ्वी व मानव जीवन के लिए घातक है। इस लिए लोगों को प्रकृति से लगाव लगाना चाहिए तथा पेड़ों की कटाई को रोकने हेत जागरूकता की आवश्यकता है।इस अवसर पर अनिल गुप्ता, अश्वनी बैंकर, प्रीति गुप्ता, रीज़न चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य, यश बैंकर, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6118527773401505849

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item