शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। आईएमए भवन लाइन बाजार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के सदस्य एकत्रित हुए एवं हाल में चीन द्वारा भारत के संप्रभुता पर हमला करने की नापाक कोशिश एवं गलवान घाटी में भारत के 20 बहादुर जांबाज़ सैनिकों की कायरता पूर्वक हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया। सदस्यों ने 2 मिनट मौन धारण करके सैनिकों की मृत आत्मा के लिए शोक प्रकट किया। 
 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एनके सिंह ने कहां कि भारत की धरती को शत्रुओं से बचाने के लिए हमारे सैनिक भारतीय सीमाओं पर वीरता पूर्वक रक्षा करते हैं और हम भारतीय लोग जी जान से अपने सैनिकों के पीछे खड़े रहकर उनको मानसिक बल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि भारत की 1 इंच भी भूमि किसी दुश्मन के हाथ नहीं जा सकती है। हमारे वीर सैनिक उसकी रक्षा करने के लिए पूर्णतया सक्षम हैं। भारत का एक-एक नागरिक अपनी सेना एवं सैनिकों के पीछे हर समय खड़ा रहता है और आवश्यकता पड़ने पर अपने सैनिकों के लिए हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार रहता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ जाफरी ने कहा की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए हम लोगों से जो बन सकता है करने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हम चिकित्सक गण सैनिकों अथवा भूतपूर्व सैनिकों के लिए मुफ्त परामर्श की सुविधा प्रदान कर ना चाहते हैं और यह सेवा शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मेडिकल एसोसिएशन के कुछ सदस्य उपस्थित रहे जिनमें डॉ एनके सिंह, डॉ ए ए जाफरी, डॉ क्षितिज शर्मा, डॉ मुकेश शुक्ला, डॉअनिल कुमार मौर्या, डॉ आर ए मौर्य, डॉ आरपी यादव, डॉ अरुण सिंह, डॉ अखिलेश सैनी, डॉ विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 802785636580853435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item