डाक्टर बनना चाहती है ब्यूटी यादव
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_586.html
सिकरारा(जौनपुर)
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा मे सिकरारा क्षेत्र के मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की मेधावी छात्रा ब्यूटी यादव डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है। कठिन परिश्रम से 500 अंको मे से 423 अंको के साथ 84.6 फीसद अंक लाने वाली ब्यूटी के पिता हरिश्चन्द्र यादव रामपुर गांव के निवासी है। सिकरारा बाजार में वे इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। तो माता सुनीता देवी गृहणी है। सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षको को दिया। ब्यूटी का मानना है कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उसने बताया कि सिर्फ विद्यालय में पढ़ाई के साथ घर पर सात से छः घण्टे की पढ़ाई कर रही थी। परिवार में एक छोटा भाई है।
बताया कि पढ़ाई में उनके माता-पिता का बहुत सगयोग रहा है। स्कूल में परीक्षा का तैयारी काफी अच्छे से कराई जिसका परिणाम रहा कि जनपद के टाप टेन में सातवां स्थान मिला।