आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , एक युवक की मौत

जौनपुर।  नेवढि़या थाना क्षेत्र में लाखापुर गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह दिन बाद गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उक्त गांव में गत 28 मई की देरशाम एक पक्ष अगनू पटेल व दूसरे पक्ष के कुंदन कहार के बीच आम तोड़ने को लेकर हुए संघर्ष में दोनों पक्षों से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक पक्ष के प्रेम प्रकाश (35) को सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गई। इस संबंध में नेवढि़या थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि छह दिन पूर्व दोनों पक्षों में आम तोड़ने को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई थी। बुधवार को उपचार के दौरान पहले पक्ष के एक युवक की मौत हो गई।

Related

news 7401091085888059017

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item