गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला खुटहन इलाका

खुटहन,(जौनपुर)02 जून, बड़सरा गॉव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में गोली चल जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गोलीबारी में घायल एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दरम्यान मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

उक्त गांव के राजेश तिवारी (52) की पड़ोसी कृष्णदत्त तिवारी से पिछले कई साल से करीब दस बिस्वा जमीन के मालिकाना हक को लेकर अदावत चली आ रही थी। सुबह राजेश तिवारी खेत जोतवाने की तैयारी कर रहे थे। पता चलने पर दूसरे पक्ष ने एतराज किया। आरोप है कि इसी को लेकर कहासुनी के दौरान कृष्णदत्त तिवारी के पुत्र सोनू तिवारी ने अवैध असलहे से राजेश तिवारी को लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली सीने में लगते ही वे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। स्वजन आनन-फानन वाहन से सीएचसी खुटहन ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिसकी खबर आते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलवारी गांव में गोमती नदी पुल के पास सड़क पर पेड़ की डाल रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सिपाहियों रमेश मिश्रा व जगदीश सोनकर ने मुख्य आरोपित सोनू तिवारी सहित तीन को उनके घर से ही हिरासत में ले लिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को शाहगंज सर्किल के अन्य थानों की पुलिस बुला ली गई। मौके पर पहुंचे सीओ शाहगंज जीतेंद्र दुबे ने लोगों को समझा-बुझाकर बाकी आरोपितों को भी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर रास्ता जाम समाप्त कराया।

Related

news 690627198677146477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item