भदेठी जाने के काफिले को पुलिस ने रोका

जौनपुर। हिन्दू आर्मी के चीफ मनीष यादव के नेतृत्व में लखनऊ से सरायख्वाजा के लिए निकले काफिले को मछलीशहर पहुचते ही कोतवाली गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कोतवाली में रोके गए हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तमाम दल के लोग पीड़ित हिन्दू के घर पर जा रहे है और पुलिस हमें जाने से रोक रही है।  सोमवार को हिंदू आर्मी चीफ मनीष यादव के नेतृत्व में पाँच गाड़ियों से 17 लोग सरायख्वाजा के भदेठी गाँव मे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उन्हें रोकने के लिए एसपी ग्रामीण संजय राय, एसडीएम मडियाहू के के मिश्रा सीओ अवधेश कुमार शुक्ला, कोतवाल विजय कुमार चैरसिया सहित पंवारा, मुंगरा बादशाहपुर, मीरगंज सर्किल के सभी थाने की पुलिस के साथ एनएच 31 पर कोतवाली के मुख्य गेट पर रोक लिया और सभी कोतवाली परिसर के अंदर बिठा लिया। कोतवाली में बैठाए गए हिन्दू आर्मी चीफ मनीष यादव ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। कोतवाली में अधिकारियों से हुई गर्मागर्म बहस में के दौरान उन्होंने सपा, भासपा, काँग्रेस व बसपा के नेताओं के जाने पर कोई रोक नही है जबकि हम लोगों को वहाँ जाने से रोका जा रहा। हिन्दू आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा हमे दलित, पिछड़ा, सवर्ण कहा जाता है जबकि हम सब सिर्फ हिन्दू है और सिर्फ हिंदू की बात करेंगे। हम अपने भाइयों से मिल उनकी सही स्थिति का आकलन करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वहा पर पहुचकर हम लोग कोई विवाद नही पैदा करगें बल्कि स्थित क्या है उसकी सही आकलन करेगे।इसके बावजूद पुलिस उन्हें आगे नही बढ़ने दिया और कहा कि अधिकारियों का निर्देश है इस लिए हम आप लोगो को आगे नही जाने देंगे। हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कई चरणों मे वार्ता की है। किन्तु उन्हें भदेठी जाने की परमिशन नही मिली। हिन्दू आर्मी चीफ ने डीएम व एसपी को मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा। किन्तु दोनों अधिकारियों द्वारा मीटिंग में होने के कारण वार्ता नही हो सकी। लगभग चार घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक हिंदू आर्मी के लोगों को कोतवाली में बैठाया गया गया है। जबकि एसपीआरओ उन्हें रोके जाने बाबत बताया अभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में है जैसे ही कोई आदेश देंगे उन्हें छोड़ दिया जायेगा।

Related

news 230899611890454115

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item