बैंक में आग, लाखो का सामान खाक़
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_627.html
जौनपुर। जलालपुर थाना अन्तर्गत कुसिया बाजार के नहर पर स्थित बडौदा यू पी बैंक शाखा कुसिया में आज 3 बजे भोर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग अपना उग्र रूप धारण कर लिया। बैंक के अन्दर आग से उडते धुँआ के गुब्बार जब बाहर आने लगे तो बाजारवासियो को बैंक में आग लगने की बात पता चली। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।मौके पर पहुंचे शाखा प्रबन्धक व बैंक कर्मियो ने बताया कि शाखा में आग लगने से लाखो को नुकसान हुआ। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि आग से कैश काउन्टर रूम, कम्प्यूटर सिस्टम व बैंक के जरुरी कागजात जल गये जिससे काफी नुकसान हुआ।