उड़ाई जा रही हैं निर्देशों की धज्जियां
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_673.html
जौनपुर। देश मे कोरोना संक्रमती मरीजो की संख्या जहां 3 लाख के करीब पहुचने वाला है वही देश मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हजार के करीब पहुंच चुकी है जिसे देखते हुए देश में अनलाक 01 लगा हुआ है । जिले में आंकड़े के अनुसार 284 मामले सामने आए हैं जिसमे से 121 लोग ठीक हो चुके हैं 160 लोगो का इलाज चल रहा है जबकि 3 लोगो की मौत हो चुकी है।केराकत थाने में महज कुछ ही दूरी पर सब्जी मार्केट है जिला प्रशासन के आदेशानुसार साप्ताहिकी बंदी के चलते केराकत से देवगॉव जाने वाले रोड़ पर ही सब्जी की विक्री जोरो पर हो रही थीं जहाँ खुले आम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी ना ही किसी के चेहरे पर मास लगा हुआ था और ना ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया । प्रशासन के नाक के नीचे निर्देशाों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । अगर इतनी भीड़ में एक भी कोरोना मरीज पाया गया तो स्थिति कितनी भयानक हो सकती हैं इसका अंदाजा लगाना भी प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाएगा । भीड़ को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या आम जनता की जिंदगी राम भरोसे टिकी है आखिर क्यों आम जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।

