पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर आम आदमी पार्टी का फूटा गुस्सा

जौनपुर।पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर जिला सह संगठन संयोजक बबलू गुप्ता ने कहा कि भारत में डीजल की बेस प्राइस 18.49 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 17.96 रुपए प्रति लीटर है। किन्तु इसकी कीमत हमेशा 75- 80 रुपए प्रति लीटर के आसपास बनी रहती है। भारत सरकार ने पिछले 6 मई को डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 10 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है केंद्र सरकार ने अपने जारी नोटिफिकेशन में यह भी बताया कि पेट्रोल और डीजल पर ₹8 प्रति लीटर रोड सेस बढ़ाया गया है। सवाल यह उठता है कि जब कोरोना के सी महामारी से आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है ऐसे में भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार बढ़ाकर महंगाई को आसमान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में अच्छे दिन लाने की बात कह कर सत्ता पाई थी ,क्या यही अच्छे दिन हैं? नगर अध्यक्ष दक्षिणी बंटी अग्रहरि ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल को पछाड़ दिया है। डीजल की कीमतों के बढ़ने से आम आदमी के काम आने वाले हर जरूरत के सामान महंगे हो जाएंगे ।एक तरफ कोरोना संक्रमण काल में लोगों की नौकरियां छूट रही है ,ऊपर से महंगाई डायन महंगाई डार्लिंग हो गई है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद जैदी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है देश के लोगों को गुमराह किया गया है भाजपा सरकार बातें बड़ी लंबी लंबी करती है, लेकिन काम एक भी आम आदमी के हित में नहीं होता है। हम प्रधानमंत्री जी से मांग कर रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाएं जिससे आम आदमी के जीवन की दुश्वारियां कुछ कम हो सके।ज्ञापन देने वालों में आशीष यादव, विशाल यादव गोलू कन्नौजिया, कमलेश साहू आदि मौजूद रहे।

Related

news 9044619592761861177

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item