कुलपति के कार्यकाल में हुई कार्यो की करायी जाय जाँच

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के कर्मियों ने गुरुवार को कुलसचिव व वित्त अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि गत तीन वर्षो में विश्वविद्यालय में हुए निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों, सभी प्रकार से की गई नियुक्तियों, क्रय-विक्रय आदि क्रियाकलापों की निष्पक्ष जांच की मांग के लिए राज्यपाल व शासन के उच्च शिक्षा विभाग को पत्र प्रेषित किया जाए। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के शिक्षकों का मुख्य खाते से भुगतान को शासनादेश का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन व शैक्षणिक कर्मचारी संघ से हुए समझौते पर कुलसचिव व वित्त अधिकारी द्वारा कुलपति के अनुमति पर 12 फरवरी 2020 को पत्र जारी किया गया था। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने पर 17 जून को कुलपति द्वारा कर्मियों की भावनाओं का अनादर करते हुए समझौते को नकार दिया गया। ऐसे में कर्मचारी संघ ने गुरुवार को बैठक कर निर्णय लिया है। कहा कि विश्वविद्यालय को किसी भी प्रकार से क्षति पहुंचाने वाले नियम विरुद्ध कार्यो से अधिकारियों को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाए। कहा कि स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम से पता चलता है कि इसके तहत वित्तीय दायित्वों का वहन संबद्ध महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र व विश्वविद्यालय द्वारा किया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष रामजी सिंह, महामंत्री स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

news 4009846034211881946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item