सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओ और कार्यकर्ताओ को कोरोना संक्रमण का खतरा

साथ रहे पार्टी के लोगों व संपर्क में आए लोगों के संक्रमित होने का खतरा,टेस्ट कराना व क्वारंटाइन होना आवश्यक
रिपोर्ट - हिमांशु श्रीवास्तव 
 जौनपुर। शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।इधर चार-पांच दिनों के भीतर जहां जहां वह गए,जिनके साथ गए और जिन जिन लोगों के संपर्क में रहे उन सब पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सामुदायिक संक्रमण से बचने के लिए जिन जिन लोगों के संपर्क में वह आए उनको अपनी जांच कराने के अलावा क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है अन्यथा बहुत ज्यादा संख्या में लोग जनपद में संक्रमित हो सकते हैं।सपा के पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव  की अंत्येष्टि व उनके घर श्रद्धांजलि सभा में,जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव के बड़े भाई वासुदेव यादव के निधन पर उनके गांव ताहिरपुर सिकरारा पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।इसके अलावा जनपद के मियांपुर आवास पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम  के साथ प्रेस वार्ता में तथा भदेठी गांव जाकर दोनों पक्षों के परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी लिए इस दौरान इनके साथ पुलिसकर्मी, पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।इनके परिवार से जुड़े लोग तथा मिलने जोड़ने वाले भी संक्रमण की जद में है। शैलेंद्र यादव  की फेसबुक वॉल से उनके द्वारा लगाई गई हाल की फोटो ग्राफी में स्पष्ट दिख रहा है कि उनके साथ कौन-कौन लोग थे किनसे वह मिले।


Related

news 2949541218791437680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item