जफराबाद : दो कोरोना पाजिटिव मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_84.html
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद दरीबा वार्ड के टकटकपुर में तथा सिरकोनी ब्लाक के कादीपुर गॉव के एक-एक युवक का रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पाजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि हरेन्द्र कुमार चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र अमर सिंह चौहान निवासी टकटकपुर (दरीबा) बीते 19 मई को मुम्बई से ट्रक द्वारा घर आया था। ट्रक में 35 लोग सवार थे। ये सभी लोग गॉव से बाहर टेंट डालकर क्वारन्टीन में थे, किन्तु पड़ोस के कुछ लोगों ने बताया कि हरेंद्र अपने रिश्तेदारी भी टहल रहा था। निगरानी समिति के चिकित्सक ने चार लोगों की 30 मई को सेम्पल लिया था। बुधवार को हरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव निकली।
दूसरा मामला सिरकोनी के कादीपुर का है। ग्राम प्रधान रामअचल चौहान ने बताया कि संजय चौहान पुत्र महाजन चौहान मुम्बई में रहकर रोजी रोटी कमाता था। बीते 27 मई को वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इलाहाबाद आया था और वह वहीं से मछलीशहर अपने मौसी के घर चला गया। बीते 28 मई को उसकी तबियत खराब होने लगी, उसने प्रधान को फोन किया जिस पर उसे 29 मई को गॉव के पास बुलाया गया। उसकी हालत देखकर उन्होंने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर भेजा गया जहां पर उसका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया और उसे तीन दिनों तक वहीं रोका गया और उसको यहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बुधवार को संजय की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आयी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

