की जाय स्कूलों की फीस माफ़

जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण में स्कूलों की फीस माफ करने हेतु वरिष्ठ साथी व पंचायत चुनाव प्रभारी सोम कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वैश्विक कोरोना संकटकाल में बहुत सारे लोगों की नौकरियां छूट गई हैं। काम धंधा बंद पड़ा है और पिछले 3 महीने में लॉकडाउन के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त है ऐसे में निजी स्कूलों में 3 महीने की फीस माफ की जाए।तथा निजी स्कूलों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को निजी स्कूल के हर वर्ष के फायदे से पूरी सैलरी दी जाए। प्रदेश के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाए। छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक लगाई जाए। सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाए। रिएडमिशन फीस पर रोक लगाई जाए। निजी स्कूलों के 3 वर्ष की बैलेंस शीट की जांच हो। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव नगर दक्षिणी अध्यक्ष बंटी अग्रहरी व नगर उत्तरी अध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य सम्मिलित रहे। सोम कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश के नोएडा, लखनऊ ,गोरखपुर ,वाराणसी सहित कई जनपदों में जिलाधिकारी ने अपने स्तर से ही निजी स्कूलों में 3 महीने की फीस न वसूलने का आदेश जारी कर दिया है। हम मांग करते हैं कि जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी भी महामारी काल में मिले अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्राइवेट स्कूलों में कोरोना संक्रमण में अप्रैल, मई-जून 3 महीने की फीस माफ करवाएं। जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर 3 माह की फीस माफ कराने की मांग कर रही है यदि मांग पूरी नहीं होती तो आम आदमी पार्टी कोरोना संकटकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज बुलंद करेगी। बंटी अग्रहरी और डॉ दिवाकर मौर्य ने संयुक्त बयान में कहा कि प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है जबकि लोगों के काम धंधे बंद है और लोग भूखों मर रहे हैं। 
   

Related

news 6016810679693208582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item