पीआरडी जवान को पीटकर वर्दी फाड् दी थानेदार ने

जौनपुर।  पीआरडी के एक जवान ने पंवारा के थाना प्रभारी पर पीटने, वर्दी फाड़ने व फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीआरडी के जवानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
 पंवारा थाना के खरुआवां गांव निवासी दया शंकर पीआरडी का जवान है। उसके मुताबिक गांव में स्थित एक तालाब में अन्य लोगों की तरह उसके घर का भी पानी बहकर जाता था। कुछ दिनों पहले गांव के मनबढ़ किस्म के लोगों ने उसकी नाली अवरुद्ध कर दी। इसकी शिकायत उसने थाने पर की। थाने से मौके पर आए पुलिस कर्मियों से भी मनबढ़ बदसुलूकी करने लगे तो वे बिना नाली खोलवाए चले गए। उसका आरोप है कि रविवार को थाना प्रभारी सैय्यद मुंतजर हुसैन के मोबाइल फोन कर संपर्क कर बुलाने पर वह थाने पहुंचा तो वहां विपक्षी पहले से मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बिना कुछ पूछे-ताछे अपशब्द कहते हुए उसकी पिटाई की जिससे वर्दी फट गई। इतना ही नहीं फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। इस बारे में पूछने पर सीओ अवधेश शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन के लिए वह पंवारा थाने पर जा रहे हैं।

Related

news 7776028794771252246

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item