लल्लू को मिलेगा इंसाफ : फैसल हसन
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_94.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर फैसल हसन तबरेज ने कहा कि-
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज कर दी गई है उन्हें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इंसाफ मिलेगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू की गैरकानूनी गिरफ्तारी के खिलाफ महाअभियान चलाएगी हम एक-एक गांव और एक-एक गांव और एक-एक गरीब मजदूर की झोपड़ी तक अपनी बात लेकर जाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे ।
लाखो जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने वाले,हजारों मजदूरों को उनके घरों तक लाने वाले, गरीबों-मजदूरों के मददगार अजय कुमार लल्लू का आखिर अपराध क्या है? यही कि उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की? मजदूरों को राहत मिले इसलिए बसों का बंदोबस्त किया।
गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं चाहती कि श्रमिक बहनों-भाइयों को राहत मिले। लेकिन योगी आदित्यनाथ कान खोल कर सुन लीजिए हमारे मदद का हाथ कमजोर नहीं होगा। हम सेवा कार्य को और तेज कर रहे हैं।देश निर्माताओं की जी जान लगाकर सेवा करेंगे,भाजपा सरकार दमन करें,हम सेवा करेंगे ।
अब तक पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों तक कांग्रेस पार्टी ने राशन और भोजन पहुंचाया है 10लाख प्रवासी श्रमिकों की मदद की। 22 जिलों में शादी रसोईघर चलाया गया। 40 हाईवे स्टाल्स लगाकर नाश्ता,खाना वितरित किया गया। यह सब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में हुआ और आज हम संकल्प ले रहे हैं कि भाजपा सरकार के दमन से झुकेंगे नहीं, सेवा कार्य और जी जान लगाकर करेंगे।
हमें न्यायपालिका पर भरोसा है।मजदूरों,गरीबों और जरूरतमंदों के साथी हमारे अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जरूर इंसाफ मिलेगा।सच की जीत होगी ।

