कामगारों को नौकरी उपलब्ध कराने पर हुई मंथन

जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि कोविड-19 लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश में आने वाले कामगारों को इकाईयों में उनके कौशल के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में   मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विचार-विमर्श करने हेतु आयोजित  बैठक में साहब सरन, उपायुक्त उद्योग एवं संस्थाओं के अध्यक्ष, आई0आई0ए0, अध्यक्ष सीडा उद्यमी संघ, सिधवन विकास समिति, प्रबन्धक, एच0आई0एल0, प्रबन्धक, यू0ए0एल0, प्रबन्धक, हाॅकिंस कूकर सीडा, प्रबन्धक टी0एम0टी0 सरिया, सीडा, प्रबनधक, रामापालीमर्श, त्रिलोचन, प्रबन्धक, पेप्सी, सीडा एवं बोखारा पैलेश जौनपुर  द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी औद्येगिक इकाईयों के अध्यक्ष एवं प्रबन्धकों को इस आशय के साथ निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक प्रवासी कामगारों को उनके कौशल के आधार पर अपनी इकाई में नौकरी देना सुनिश्चित करें।

Related

news 4117190379053247912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item