खराब ट्रान्सफार्मर को 10 दिनों में भी नही बदला गया
https://www.shirazehind.com/2020/07/10.html
जौनपुर। सूबे की सरकार के मंशा के विरुद्ध कार्य करने की आदत हो चुकी है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का ताज़ा मामला सामने आया है। मुफ़्तीगंज विकासखंड के अंर्तगत भोगीपट्टी गांव का है जहाँ का ट्रांसफार्मर पिछले 7 जुलाई का जला हुआ है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर बदला नही गया एक तरफ सूबे के मुखिया दावा करते हुए नही थक रहे कि मैं प्रदेश की बिजली को गति देते हुए सुधार दिया गया और वही एक तरफ बिजली विभाग के कर्मचारियों की बात करे तो न तो बिजली आने का कोई समय और न ही कटने जिससे बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है।और विभाग के आलाधिकारी से जब इस बाबत बात की जाती है तो इनका कहना होता है कि मेरे पास ट्रान्सफार्मर की कमी जिसे मेरे ऊपर के सभी अधिकारी जानते है।

