लोहिया पार्क में लहराएगा 105 ऊंचाई पर तिरंगा

जौनपुर। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित लोहिया पार्क में लगने वाले 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर द्वारा जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां लगने वाला ध्वज जनपद की अमिट पहचान होगी। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लोगो को आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए अग्रसर है। जिलाधिकारी ने बताया कि काफी समय से राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना बनाई जा रही थी जिसको आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। आज एमएलसी द्वारा इसका भूमि पूजन किया जा रहा है, जो कि बड़े गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि लगभग 9 लाख की लागत से लगने वाला झंडा राइफल क्लब के बजट से लगाया जाएगा। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 8116749109712159542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item