ट्रामा सेंटर को बनाया गया एल-2 अस्पताल

जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गंभीर मरीजों के उपचार की व्यवस्था जनपद में बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर को एल-2 अस्पताल बनाकर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी है। ट्रामा सेंटर में गुणवत्ता वाले चार वेंटीलेटर समेत जांच की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। करोड़ों की लागत से बना ट्रामा सेंटर अभी तक अनुपयोगी था। जनपद में करोड़ों की बजट व चंदा मिलने के बावजूद इसे कोरोना के संकट काल में चालू नहीं किया गया। यहां पड़े वेंटीलेटर को कुछ दिन पूर्व चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों आदि से चंदा लगाकर इंस्टाल किया गया। कोरोना के गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे एल-2 अस्पताल बनाया गया है। यहां सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे मशीन आदि की भी व्यवस्था है। एल-टू अस्पताल के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया जाएगा।


Related

news 3934287038080715245

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item