46 पुलिस कर्मियों का जांच के लिया गया नमूना
https://www.shirazehind.com/2020/07/46.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे वारियर्स भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। रामपुर थाने में 13 पुलिस कर्मियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर खेतासराय थाने के 46 पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए नमूना दिया। डीएम के निर्देश पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेतासराय थाने की पुलिस के नमूने लिया। पहले दिन थाने के 46 पुलिस कर्मचारियों के नमूने लिए गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रमेश चन्द्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम रविवार को थाने पर पहुंची गई जहां एक - एक करके पुलिस के जवानों ने नमूना दिया। स्वास्थ्य टीम में डा. समरीन, डा. फैजान, रश्मि सेठ, वंदना पाठक, शिवांगी यादव, अमित कुमार मौर्य, अजय कुमार, अशोक कुशवाहा, आलोक कुमार आदि शामिल रहे।