*5 अगस्त को जनपद में हर घर मनाई जाएगी दीपावली : विहिप
https://www.shirazehind.com/2020/07/5.html
जौनपुर। ५ अगस्त जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ होगा, वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का दिन होगा। इसीलिए विश्व हिंदू परिषद ने इस दिन को उत्सव बनाने के लिए कमर कस ली है। विश्व हिंदू परिषद जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी डॉ आशीष मिश्र ने बताया कि इस शुभ दिन के लिए विहिप बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से आह्वाहन कर रहे हैं की उस दिन सभी रामभक्त, भारत में रहने वाले सभी सन्त महात्मा अपने मठ मन्दिर आश्रम में, अन्य सभी श्रद्धालु अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर प्रातः ११.३० बजे से १२.३० बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें ।
अपना घर, मोहल्ला, ग्राम, बाज़ार, मठ मन्दिर, आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें, व प्रसाद वितरण करें, सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें।
साथ में कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।
प्रचार के सभी साधनो का उपयोग करके अधिकाधिक समाज तक यह सन्देश पहुँचायें।
492 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लाखों राम भक्तों के बलिदान के उपरांत यह शुभ घड़ी आई है इस दिन पूरे भारत सहित अपने जनपद में भी दीपावली का उत्सव होना चाहिए।