जानिए कब शुरू होगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2020 की स्नातक व स्नातकोत्तर (यूपी व पीजी) व सेमेस्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं छह अगस्त से होंगी। समय सारिणी जल्द जारी की जाएगी। कालेजों को शुल्क के साथ फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
 परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेशानुसार समस्त प्राचार्य, प्रबंधकों, प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि भारत व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा कार्य के लिए लॉकडाउन में छूट प्रदान किए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय की अवशेष मुख्य परीक्षाओं स्नातक-स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं बीएड-एमएड, एलएलबी-एलएलएम, बीबीए-बीसीए एवं बीएससी एजी अंतिम सेमेस्टर को छह अगस्त से संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही महाविद्यालयों को सेमेस्टर छात्रों का परीक्षा फार्म शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। कहा कि फार्म जल्द जमा कराएं ताकि परीक्षा की तैयारी पूर्ण की जा सके। यदि निर्धारित समय से परीक्षा फार्म शुल्क विश्वविद्यालय में नहीं किया जाता है तो उनकी परीक्षाएं कराया जाना संभव नहीं होगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 का को देखते हुए अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के साथ सभी सेंटरों पर तापमान मापने के लिए इंफ्रारेड मशीन, मास्क और एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर उपलब्ध होना आवश्यक होगा। प्रश्न पत्र और पुस्तिका लेने और जमा करने के लिए नजदीक संकलन केंद्र बनाए जाएंगे।

Related

news 831180624523700118

एक टिप्पणी भेजें

  1. शुल्क की धनराशि जो विद्यालयों द्वारा मनमानी वसूली जाएगी ऐसा दशा में कौन से कदम उठाएं जाएंगे

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item