आधा दर्ज मोबाईल लुटेरे गिरफ्तार

 जौनपुर।  एसओजी टीम व मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान छह मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह कोतवाली इलाके में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। इनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल फोन व 3800 रुपये बरामद हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र में पिटाई कर मोबाइल फोन व नकदी छीनने की कई घटनाओं के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन नंबरों को सर्विलांस पर डलवा दिया। सर्विलांस से मिले लोकेशन के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय व एसओजी प्रभारी ने अपनी टीमों के साथ शनिवार की रात मछलीशहर-बरईपार मार्ग स्थित कौरहा पेट्रोल टंकी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद संदिग्ध अवस्था में मिले आशीष, अनिल, दीपक, सुरेश, पंकज, सर्वेश व जय शंकर निवासी राजगढ़ थाना मछलीशहर को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से विभिन्न कंपनियों के पांच एंड्रायड मोबाइल फोन व 3800 रुपये मिले। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने सभी मोबाइल फोन छिनैती का होना स्वीकार किया। रविवार को पुलिस ने एक व 13 जुलाई को मोबाइल फोन व रुपये छिनैती का मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ितों को कोतवाली बुलाया तो उन्होंने आरोपितों की शिनाख्त कर ली। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमों में एसओजी व सर्विलांस प्रभारी के अलावा एसआइ शिवराज सिंह यादव, धनंजय राय, विजय कुमार, कांस्टेबलगण संदीप यादव, अमित कुमार, रामकृत यादव, कांस्टेबल ड्राइवर विकास सिंह आदि रहे।


Related

news 1237530036734560004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item