गांव में तनाव बरक़रार , पुलिस तैनात

जौनपुर।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव के पुरवा कचरा में बुधवार को हुए जातीय संघर्ष को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी तनाव बरकरार रहा। हालांकि पीएसी को हटाकर एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। 17 नामजद व दस अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
 बुधवार को गांव की अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों व राजपूत बस्ती के बीच मारपीट हो गई थी। इसमें मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों समेत 12 लोग जख्मी हो गए थे। घटना को लेकर जातीय तनाव व्याप्त हो गया। घटना के तुरंत बाद गांव में पीएसी की तैनाती कर दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए रात में एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने थानागद्दी पुलिस चौकी पर आकर जानकारी करने के बाद मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया। देररात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने भी आकर मौका मुआयना किया। तनाव के चलते गुरुवार को दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस कार्रवाई के भय से आरोपित फरार हैं तो डरे-सहमे दूसरे ग्रामीण भी घर से निकलने से कतरा रहे हैं। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर व आरंभिक छानबीन के बाद 17 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी मीडिया सेल द्वारा जारी वीडियो बाइट में अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा कर रहे हैं, जबकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने इससे इन्कार किया है।

Related

news 1848218734489694681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item