नोडल अधिकारी ने वार्डो का निरीक्षण कर सफाई का सच जाना
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_233.html
जौनपुर। नोडल अधिकारी के.रविद्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर सफाई का सच जाना। उनके अचानक पहुंचने से निकाय के अधिकारियों व कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सफाई को लेकर पूछताछ कर हकीकत जाना।
सबसे पहले श्री नायक डाक बंगले से लेकर सुजानगंज चौराहा होते हुए उत्तरी-दक्षिणी सादीगंज वार्ड गए, यहां से खानजादा, कजियाना वार्डो में भी जाकर बारीकी से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिग एवं नालियों में छिड़काव कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक है, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव, ईओ अनिल कुमार सिंह, सीओ विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।